Author Overview

जन्म : 11 मार्च 1949. शिक्षा : स्काटिश चर्च कॉलेज से बी.ए. (अंग्रेजी ऑनर्स) तथा 1962 में कोलकाता विश्वविद्यालय से अँग्रेजी साहित्य में एम.ए.. विजयकृष्ण गल्र्स कॉलेज, हावड़ा में अध्यापन. छात्रावस्था से ही कविता, कहान, आलेख लेखन व अनुवाद में संलग्न हैं। श्री अरविन्देर सनेटगुच्छो (शृंवन्तु), समरसेट ममेर सेरा प्रेमेर गल्प (1984) एवं डी.एच. लारेन्सेर सेरा गल्प (1987)। पहली कहानी सन 1981 में बांग्ला की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘आनन्दमेला’ एवं ‘देश’ में  प्रकाशित हुई थी। ‘जन्मभूमि मातृभूमि’ प्रथम प्रकाशित उपन्यास (1987). पुरस्कार : ताराशंकर पुरस्कार (1991), साहित्य सेतु पुरस्कार, सुशीला देवी बिड़ला स्मृति पुरस्कार (1995), ‘मैत्रेय जातक’ के लिए बांग्ला भाषा का प्रतिष्ठित ‘आनन्द पुरस्कार’, बंकिम पुरस्कार एवं शिरोमणि पुरस्कार (1998), उपन्यास ‘खना-मिहिरेर ढीपी’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (2010)।

Other Books By Vani Basu